अमरकोश के बारे में

अमरकोश का मिशन विश्व के  कॉपीराइट मुक्त साहित्य, विशेष रूप से धर्म, दर्शन और रचनात्मक साहित्य को डिजिटल फॉर्म में प्रकाशित करना है। इस प्रकार से यह अनमोल साहित्य विश्व में सभी को आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और सबके लिए उपयोगी होगी।

इच्छुक व्यक्ति इन पुस्तकों और संपूर्ण पाठ्य सामग्री को नेट पर ढूँढ सकते है।

अमरकोश पर प्रकाशित होने वाली सभी पुस्तके कॉपीराइट मुक्त है या कॉपाीराइट मुक्त होनी चाहिए। फिर भी इन्हें प्रयोग करने से पूर्व अपने देश में लागू कॉपीराइट नियमों को पढ़ ले।

अगर अमरकोश पर प्रकाशित किसी पुस्तक का कॉपीराइट आपके पास है और आप उस पुस्तक को अमरकोश से हटाना चाहते है, कृपया हमे बताएं।

संजयाचार्य 
अमरकोश 

No comments:

Post a Comment